Our Events

Our Events

राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान कोडरमा, स्पार्क रांची, डब्ल्यू एफ एफ एवं जतन नेटवर्क झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में पलायन करता समूह एवं कामगार महिलाओं के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह अध्ययन प्रसार कार्यक्रम का आयोजन युवराज होटल कोडरमा में किया गया । Date :-

मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष श्री रामधन यादव,अभिषेक वर्मा श्रम अधीक्षक ,कोडरमा, जिप सदस्य श्रीमती शांति प्रिया, नीतू कुमारी, महेंद्र प्रसाद यादव एवं लक्ष्मण यादव उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। स्वागत उपरांत पलायन करता समूह का स्थिति और घरेलू कामगार की स्थिति पर मनोज दांगी के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से वस्तुस्थिति बताया गया तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा घरेलू कामगार पर अध्ययन रिपोर्ट का विमोचन किया गया । रामधन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में कामगार महिलाओं और प्रवासी मजदूरों की स्थिति को सुधारने के लिए हम कृत संकल्पित हैं । हम वह सभी तरह के कार्य को सुनिश्चित करेंगे जिससे घरेलू कामगार और प्रवासी मजदूरों के जीवन में परिवर्तन आ सके और उनके अधिकार सुनिश्चित हो सके । अभिषेक वर्मा ने कहा कि प्रवासी मजदूर का निबंधन अनिवार्य है ताकि सरकारी सुविधा से जोड़ा जा सके । नीतू कुमारी ने कहा की पलायन करता और कामगार परिवार को सरकारी सुविधा से जोड़ने में मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगी । जिप सदस्य शांतिप्रिया ने कहा की झारखंड में प्रवासी मजदूर और कामगारों की स्थिति चिंताजनक है इस पर तेजी से काम करूंगी। जिप सदस्य लक्ष्मण यादव ने कहा कि ग्राम सरकार से राज्य सरकार तक इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की जरूरत है। जिप सदस्य महेंद्र यादव ने कहा कि प्रवासी मजदूर और कामगारों को प्राथमिकता पर सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर पलायन करता समूह की अध्यक्ष श्रीमती ममता देवी, शशिकला देवी अनीता देवी, मालती देवी,किरण देवी ने पलायन करता परिवार की स्थिति को रखा और अपने द्वारा ग्राम स्तर पर किए गए कार्यों को जानकारी दी । कार्यक्रम के दौरान पलायन करता परिवार का अधिकार, सरकारी सुविधा, बाहर जाने से पहले जानकारी, ई श्रम कार्ड बनवाने की जानकारी, रोजगार हेतु बाहर जाने के पूर्व निबंधन, आवश्यकता पड़ने पर प्रमुख फोन और मोबाइल नंबरों की जानकारी सहित कई जानकारियां दी गई । कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज दांगी ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन नुनेश्वर यादव ने किया । कार्यक्रम में सुबोध यादव,संजय पासवान, सरफराज आलम भी उपस्थित हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास कुमार, नवल कुमार, विजय कुमार,गायत्री कुमारी,शशिबाला कुमारी, निर्भय कुल, सचिन राणा, ममता देवी, यदि लोगों ने प्रमुख भूमिका निभाई । कार्यक्रम में 91 वे लोग उपस्थित हुए । कार्यक्रम 1:00 से 4:00 बजे तक चला सभी प्रतिभागियों ने गंभीरता पूर्वक सुना सुना और अपने विचार दिए ।

Our Media Coverage of Events


Rashtriya Jhrakhand Seva Sansthan (RJSS) and the joint aegis of Cry Kolkata       Date :-

"Listen to my voice" program was organized under the joint aegis of Rashtriya Jhrakhand Seva Sansthan (RJSS) and Cry Kolkata. Block Development Officer Shri Vaidyanath Urao as Chief Guest, Special Guest Smt. Neetu Kumari, Zip Member Satgawan, Guest Shri Mathura Prasad Yadav Ex-Chief Panchayat Khutta, Shri Sadanand Yadav Mukhiya Panchayat Tehro, MLA Representative Shri Dhananjay Kumar, Manoj Kumar Secretary RJSS attended and the program was inaugurated by lighting the lamp by all the guests. In the program painting, song-music, speech and inspirational presentation were given by the children of Bal Manch of Tehro and Khutta Panchayat villages for eradication of child labor. An oath was administered by the chief guest to the parents, children and public representatives to make child labor free Satgawan and honored Pradeep Kumar's father Sahdev Rajvanshi for leaving child labor and starting studies. In his address, Mr.Oraon said that Panchayati Raj representatives, common people, Bal Manch, RJS and administration together can make child labor free Satgawan, just all people should ensure their accountability, all today's oath will have meaning. JIP Member Mrs. Neetu Kumari said that child labor has contributed significantly to the eradication of child labor and ensuring child rights in the Rashtriya Jhrakhand Seva Sansthan (RJSS) and Cry Sansthan Satgama. If you have taken oath, then all the people together will have to take initiative to eradicate child labor, I will always be seen standing with you who will give accountability. Former Mukhiya Mathura Prasad said that due to the works of RJS, the children of Khutta Panchayat are continuously developing and child labor is decreasing and towards the end of child marriage. The program was addressed by Tehro Panchayat head Sadanand Yadav, MLA representative Dhananjay Kumar, RJS program chief Nirbhay Kul Neetu Kumari Josephine Ekka, Vikas Yadav etc. Sweety,Priya,Rahul,Abhinandan,Prince Lakshya,Lalsa,Doli,Priyanshu,Himanshu,Neha If the kids excelled. Project coordinator Suman Kumar conducted the program, Neetu Kumari Sandeep Rana Josephine Ekka, Pinky Kumari, Pushpa Ranjan Kumar, Rahul, Ritesh, Ram Ashish, Mamta, Lalita, Vikas Das etc. played an important role in making the program a success.

Our Media Coverage of Events